भिण्ड - घर मे मिली अधेड़ की क्षत-विक्षत लाश, मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की छान बीन शुरू की
भिण्ड - ( हसरत अली ) - सिटी कोतवाली अंतर्गत वीरेन्द्र नगर इलाके में देर शाम एक घर से 48 वर्षीय अधेड़ की सड़ी गली लाश पुलिस ने बरामद की है। 3 दिन से आ रही दुर्गंध से मोहल्ले वालों ने परेशान होकर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर मे देखा तो क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था। जिसे पुलिस ने उठवा कर पीएम हाउस भिजवाया।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया वीरेंद्र नगर मोहल्ले में धर्मेंद्र श्रीवास नामक एक व्यक्ति की उस के ही घर से सड़ी गली लाश मिली है। मोहल्ले वालों ने बताया कि काफी दिनों से यह अकेला रह रहा था। पिछले 3 दिन से उसके घर से दुर्गंध आ रही थी।
लोग बदबू से परेशान थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचा और घर में देखा तो लाश क्षत-विक्षत पड़ी थी। डेड बॉडी उठवा कर पीएम के लिया भिजवा दिया है। आगे की कार्यवाही शुरू की।
बताया गया है कि वो यहाँ अकेला ही रहता था। पत्नी थी नहीं। उसके साथ एक बेटा रह रहा था। लेकिन काफी दिनों से बो भी कही चला गया। तब से मृतक अकेला ही वीरेंद्र नगर में अपना काम धंधा करता और घर में पकाता खाता रहता था। स्थानीय लोगो के अनुसार पिछले 3 दिन से उसको मोहल्ले वालों ने वहां देखा नहीं था।
सोमवार देर शाम स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके घर से शव बरामद किया है। वहीँ सामान बिखरा पड़ा हुआ था। बरहाल पुलिस शव पंचनामे के बाद पी एम के लिए पहुचा दिया है। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की तह तक पहुच ने के लिए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
भिंड से हसरत अली।
कोई टिप्पणी नहीं