Top News

रायसेन/गौहरगंज - रायसेन पुलिस का नशा मुक्ति अभियान


रायसेन/गोहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) -  पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला के नेतृत्व में संपूर्ण रायसेन जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज गौहरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महोली में नशा मुक्ति एवं जागरूकता  शिविर का आयोजन किया गया ।

 जहां पर ग्राम महोली तथा आसपास के क्षेत्र के ग्राम सोथर सोसाइटी, गाढ़ा विनेका, डॉम डोंगरी इत्यादि ग्रामों के लोगों ने नशा मुक्ति शिवर में भाग लिया । जहां ग्रामीणों ने शपथ लेकर नशा नही करने तथा इस नशा रूपी बुराई को समाप्त करने का प्रण लिया। 

इस शिविर में पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को नशा नहीं करने तथा इससे होने वाले नुकसान तथा समाज परिवार व बच्चों पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया शराब के नशे से सामाजिक एवं पारिवारिक नुकसान के बारे में लोगो को जानकारी देकर जागरूक किया। एवं जनपद सीईओ एवं एसडीएम ओबेदुल्लागंज ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुलिस कप्तान श्रीमती मोनिका शुक्ला , एसडीएम ओबैदुल्लागंज श्री अनिल जैनएसडी, सीईओ श्री संजय अग्रवाल, एसडीओपी श्री मलकीत सिंह स्थानीय सरपंच श्रीमती शिप्रा नंदवंशी, अवतार सिंह, गौहरगंज थाना प्रभारी आर.के चौधरी , चिकलोद चौकी प्रभारी  नरेंद्र पांडे पुलिस स्टाफ व आसपास के ग्रामों के गणमान्य नागरिक व पत्रकार बंधु सहित बडी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे ।

 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने बताया कि नशा मुक्ति का यह अभियान संपूर्ण रायसेन जिले में संचालित रहेगा तथा अवैध शराब तथा अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा कर जन जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि नशे की चपेट में आकर परिवार टूटने से बचें तथा आम नागरिक अच्छे व्यवसाय व मेहनत, खेती स्वयं के धंधों  की ओर अग्रसर हो सके यही रायसेन पुलिस का प्रयास है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं