रायसेन - गौहरगंज थाना अंतर्गत ठीकरी में पकड़ा गया जुआं
रायसेन/गौहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - शाम गौहरगंज थाना अंतर्गत ग्राम ठीकरी में पुलिस ने सात जुआड़ियों को धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठीकरी ग्राम में जुआं एवं नाल काटने का कार्य जोरों पर चलता आ रहा है।
पुलिस के खुफिया तंत्र की कमज़ोरी के चलते असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आसपास के ग्रामो में कई वर्षों से सक्रिय है। गौहरगंज थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी द्वारा सूत्रों से मिली जानकारी के तहत जुआ खलते सात लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
विश्वशनीय सूत्रों की माने तो थाना प्रभारी को शक था कि बाहर के जुआड़ियों की टोली भी हो सकती है इसको मद्देनज़र रखते हुए भारी पुलिस बल के साथ जुआं खेलते सात लोगों ही गिरफ्त में आ पाये एवं मात्र साढ़े बहरसो रुपये मौके से तलाशी के दौरान पाये गये हालांकि पुलिस द्वारा अभी इस विषय पर अधिक जानकारी प्राप्त नही हो सकी है।
पुलिस को शक है कि ठीकरी ग्राम में अन्य गैरकानूनी मामले सामने आ सकते हैं जिसकी तस्दीक पुलिस कर रही है। आने वाले समय में पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं