Top News

रायसेन - सड़क पर खड़े मवेशियों से फिर हुई दुर्घटना

रायसेन/गौरहगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - आये दिन मवेशीयों के सड़क पर खड़े होने से हादसों की तादाद बढ़ती जा रही है। रक्षाबंधन के अवसर पर रविवार रात्रि लगभग 9 से साढ़े नो बजे के बीच मोटर साइकिल क्रमांक MP.04.QB.8681 ठीकरी के समीप हाइवे पर सड़क पर खड़ी मवेशी से टकरा गये जिसमे प्रदीप उम्र 36 वर्ष की हालात गंभीर बताई जा रही है जिसे औबेदुल्लागंज अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर कर दिया गया है, वहीं बलवीर उम्र लगभग 32 वर्ष को मामूली चोटें आना बताया जा रहा है, जो ठीक है। 

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों बाइक सवार बम्होरी से नीमखेड़ा ओर जा रहे थे। गौहरगंज थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी पुलिस टीम के साथ गश्ती पर थे जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे व दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को औबेदुल्लागंज अस्पताल पहुंचाया।

 

कोई टिप्पणी नहीं