भिण्ड - राष्ट्रभक्त और देशभक्ति की भावना से युवाओं को जागृत किया जाए : ओ पी एस भदौरिया
भिण्ड - ( हसरत अली ) - मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकारों ने देश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से लेकर जिला एवं ग्रामीण क्षेत्र में छुट्टी प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाओं से उन्हें प्रोत्साहन किया है इसका लाभ आज हमारे खिलाड़ियों में देशभक्त की भावना जागृत हो रही है | यह उद्गार उन्होंने अमृत महोत्सव देश के तहत 75 वर्ष के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए व्यक्त किए l
राज्यमंत्री भदौरिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रभक्त और देशभक्त की भावना देश के युवाओं में जागृत होना चाहिए जिससे आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ाया जा सके देश की स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं जिन्होंने अपनी कुर्बानियों से भारत को अंग्रेजों से मुक्त कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई ऐसे बल रानियों को मैं शत-शत नमन करता हूं |
उन्होंने कहा खिलाड़ियों में कठोर परिश्रम समर्पण और लक्ष्य के प्रति संकल्प होना चाहिए जिससे हम खेल भावना से दूसरे खिलाड़ियों को भाईचारे के साथ उन्हें प्रेरित कर सके | खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है आज पूरा देश ओलंपिक क्षेत्र में महिला से लेकर पुरुष और युवा अपना परचम फहराकर भारत को गोल्ड मेडल लेकर नाम रोशन कर रहे हैं | इसी तरह भिंड जिले के भी अच्छे से अच्छे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टीमों में शामिल होकर इस भिंड ऋषि की पावन तपोभूमि को ओलंपिक क्षेत्र में अपना नाम बताएं ।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की सलाहकार समिति सदस्य श्रीमती ममता भदोरिया ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हम अच्छे से अच्छे खेल खेल कर अपने मध्य प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर भारत सरकार की खेल योजनाओं को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई |
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी राकेश सिंह तोमर मैं भी कहा कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से अनेकों कार्यक्रम भारत सरकार के जन सहयोग से ओलंपिक क्षेत्र में हमारे देश के खिलाड़ी भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं और उन्होंने मैराथन दौड़ में आए सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी |
मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की संस्था से अपना योगदान कर रहे | वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा राधे गोपाल यादव आरबी सिंह बघेल डॉ शिव कुमार राजौरिया अजीत सिंह कुशवाह विशेष रुप से मौजूद थे |
*राज्यमंत्री भदोरिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया*
मैराथन दौड़ का शुभारंभ शहर के महापुरुष नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहा से नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी राकेश सिंह तोमर द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया और जिस का समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गोल मार्केट किराए पर किया गया |
प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया ने गोल मार्केट पर मैराथन दौड़ के समापन से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया |
*भारत में तालिबान की संस्कृति को नहीं चलने देंगे*
राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि तालिबानी संस्कृति में कोई कानून नहीं था औरहमसे लगान जबरदस्ती वसूला जाता था और दासता का जीवन जीना पड़ रहा था इस भारत को हमारे देश के महान पुरुषों ने स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों को बलिदान दिया हम अपने हिंदुस्तान में हिंदुस्तान में तालिबान विचारधारा को नहीं चलने देंगे |
कोई टिप्पणी नहीं