Top News

भिण्ड/अटेर - अटेर क्षेत्र में तेंदुए की आमद से लोगो मे दहशत

भिंड/अटेर - ( हसरत अली ) - मुख्य सड़क पर स्थित आई टी आई भवन के पास शनिवार-रविवार की दर्मियानी रात सड़क पर चहल-कदमी करते हुए एक तेंदुआ लोगो ने देखा । जो सड़क से गुजर रहे दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों लाइट एवं आवाजो को सुनकर सड़क किनारे स्थित एक मिट्टी के टीले पर जाकर बैठ गया । 

यह देखकर वहां से गुजर रहे वाहन चालको उसी समय अटेर पुलिस थाना की डायल 100 के चालक गिरार्ज गुर्जर ने जान की परवाह किये वगैर  बिना समय गवाए  तेंदुआ की तस्वीरें अपने मोबाइल में खीच ली, उनके साथ, एस आई पुरुषोत्तम अहिरवार एवं आरक्षक सुनील यादव भी मौजूद थे।

 करीब आधा घण्टे बैठने के बाद तेंदुआ बीहड़ की ओर चला गया । रविवार की सुबह जैसे ही तेंदुआ के आईटीआई के पास होने की खबर लोगो को लगी तो सुबह घूमने जाने वालों में दहशत फैल गई । 

इधर तेंदुआ के कस्बे की आई टीआई तक आने की खबर पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उसकी पड़ताल कराकर विभाग के कर्मचारियों द्वारा हंका करवाकर बीहड़ की ओर भगाने की बात कह रहे है।



 

कोई टिप्पणी नहीं