Top News

ओबेदुल्लागंज - हिंदु उत्सव समिति बनायेगी आजीवन सदस्य



ओबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - आज नगर में श्री हिंदू उत्सव समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें संरक्षक सदस्यों का सम्मान कर आगामी समय में समिति विस्तार पर चर्चा की गई। हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष सौरभ खरे ने संरक्षक सदस्य अशोक शर्मा केशव पचौरी तूफान सिंह राजपूत अशोक मित्तल और अशोक कामरा का शाल  श्रीफल से सम्मान किया। इस दौरान समिति विस्तार को लेकर विचार-विमर्श भी किया गया और तय किया गया कि समिति विस्तार हेतु आजीवन सदस्यों को जोड़ा जाये।


 नगर की हिंदु उत्सव समिति जल्द ही संगठन विस्तार की दिशा में कार्य करते हुए आजीवन सदस्य बनाने का कार्य प्रारंभ करेगी। वही संरक्षक सदस्यों द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया कि मनोनीत सदस्य भी समिति में जोड़े जाएं जिसमें स्थानीय एसडीएम एवं नगर पालिका अध्यक्ष या वर्तमान सीएमओ को शामिल किया जाये।  


गौरतलब है कि हिंदू उत्सव समिति के विधिवत रजिस्ट्रेशन के बाद समिति की बैठक आयोजित हिंदु उत्सव समिति के कार्यालय में की गई जिसमें समिति के  सुधीर कमल, सत्येन्द्र पांडेय, नरेंद्र राजपूत, पामेश यादव, राकेश महेश्वरी और कपिल यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं