भिण्ड - अबैध शराब की बिक्री रोकने, ग्राम सुधार समिति का हुआ गठन
भिण्ड - ( हसरत अली ) - लहार अनुविभाग के ग्राम खितौली में ग्राम चौपाल का रविवार आयोजन किया। आयोजन में बोलते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री व सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक ने कहा क़ि जातियों के आधार पर समाज को बाँटने वाले लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. गाँव में समस्याओ के निदान के लिए गैर राजनैतिक विकल्पों को भी तलाशा जाना चाहिए।
गाँव में नशा व् अवैध शराब की बिक्री न हो इसको लेकर सभी को चिंता करने की जरूरत है। श्री नायक ने सभी से सामाजिक समरसता बनाने हेतु प्र्यत्नरत रहने का आह्वान भी किया है।
मोके पर तीस सदस्यीय ग्राम सुधार समिति बनाई गई जिसमे ओमप्रकाश दोहरे, कामता प्रसाद, अमर सिंह, रमेश दिल कुमार, आशाराम ठाकुर दास, अखलेश बरसना, राम कुमार, राजू शाक्यबार, सोनू बरसेना, तुलाराम, अरुण कुमार, बलराम, सोनू परिहार, शिवम दोहरे, कड़ोरे कुंवर सिंह , पान सिंह परिहार, विशम्भर परिहार, वीर सिंह परिहार, विकास परिहार, मनोज, सुमित दोहरे, शेर सिंह उपेंद्र आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं