Top News

भिण्ड - जन सेवा ही भाजपा की विचारधारा - डॉ रमेश दुबे


भिंड - ( हसरत अली ) -  सेवा ही संगठन अभियान के तहत श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन प्राकृतिक आपदा से सिंध नदी तट पर बसे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सर्व समाज के लोगों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया वहीँ कोविड-19 से लेकर अन्य बीमारियों से बचने के लिए भी चिकित्सकों ने उपाय बताकर तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क एवं घर पर रहने की सलाह दी और 2 गज की दूरी रखने के लिए भी कहा ।

भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में में कहा गया है कि पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ रमेश दुबे ने जखमौली, टेहनगुर गावँ क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर में कहा मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशन पर बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए जन सेवा भाव का कार्य कर उनके लिए राहत आपदा योजनाओं को संचालित कर राहत कार्य चलाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से दवाइयां वितरित कर की जा रही हैं। बाढ़ के बाद कई बीमारियां फैलने की आशंका है। इन लिए  हमें सचेत हो जाना चाहिए ।

आगे डॉ दुबे ने कहा कि सेवा ही संगठन के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिनमें खांसी बुखार जुकाम ऐसी कई बीमारियां भी हो सकती हैं, पार्टी का हर कार्यकर्ता एवं शिवराज सिंह सरकार आपके साथ जन सेवा भाव में लगी रहेगीl

भाजपा नेता दुबे ने कहा की आपदा में ही जनता की सेवा करने का अवसर मिलता है। और मूल उद्देश्य है कि वे सुरक्षित रहें और उन्हें धैर्य बंधाते हुए कहा कि शासन की जो योजना का लाभ बाढ़ पीड़ित जनों को मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले से ही निर्णयलिया है कि जिन परिवारों के कच्चे मकान ध्वस्त हो गए हैं उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ₹120000 की राशि उपलब्ध कराई जाएगी तत्काल ₹6000 की राशि और खाद्यान्न  के तहत 50 किलो गेहूं 5 किलो आलू, चावल, शक्कर ,नमक भी उपलब्ध कराए जाने की योजना शुरू कर दी गई हैl


*ग्रामीण वासियों में स्वास्थ्य शिविर को लेकर दिखा उत्साह*


बाढ़ प्रभावित ग्रामीण अंचलों में कैलाश वासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचते ही लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया जिसमें महिलाएं युवा बुजुर्गों ने इस जनसेवा कार्य कार्य की सराहना कीl


*बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर*


भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश दुबे ने बताया की बाढ़ प्रभावित ग्रामीण अंचलों में नदी का पानी ग्रामीण अंचलों से उतरने के बाद बीमारियां फैलने की आशंका भी संभावना व्यक्त की जा रही है इससे पहले स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का इलाज किया जाएगा जिस की योजना भी बनाई जा रही है


सेवा संगठन अभियान मैं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सौरभ जैन डॉ शरद यादव विकास शर्मा, उमरी मंडल के अध्यक्ष श्याम सिंह राठौर, महामंत्री श्री सत्येंद्र सिंह राजावत, राहुल भारद्वाज, लटूरी प्रसाद शर्मा उदयवीर सिंह कुशवाह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संजू सिंह कुशवाह ने भी स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग कर लोगों को दवा वितरण में अपनी मुख्य भूमिका निभाई हैं।



कोई टिप्पणी नहीं