भिण्ड - पीडीएस दुकान में बड़ी लापरवाही, उपभोक्ताओं को नहीं मिला तीन महीने से राशन
भिंड - ( हसरत अली ) - सरकार भले ही गरीबों को राशन मुहैया कराने के लिए तमाम आदेशों नियम जारी करें लेकिन पीडीएस संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला मानपुरा ग्राम पंचायत पीडीएस सहकारी उचित मूल्य की दुकान का सामने आया,, जहां पर चल रहा है भारी मात्रा में गड़बड़झाला शनिवार कुछ ग्रामीणो ने मानपुरा (कंट्रोल ) सरकारी दुकान की भाजपा नेत्री सरोज जोशी के नेतृत्व में एसडीएम को शिकायत कर डाली उन्होंने शिकायती आवेदन, दुकान से दबंगों को राशन बांटा जा रहा है, जबकि गरीब चक्कर ही लगा रहे हैं ।
इस कारण कुछ गरीबो का त्यौहार भी नही मन पाया है, उपभोक्ताओं ने कहा दुकानदार पन्द्रह दिन से गरीबो को झूठा आश्वासन दे कर चक्कर लगवा रहा है, जबकि दुकानदार ने राशन कार्ड भी जमा कर रखे है, उसने कहा था सावन के एक दिन पहले राशन दे देगे लेकिन आज तक न तो राशन दिया है और न ही राशन कार्ड,
रामबरन सिंह, श्री व्यास, सूरज सिंह चौहान ,श्री सिंह चौहान हुकुम सिंह नरवरिया, गजेंद्र सिंह कल्लू, सरोदा कुशवाहा, राम सिया जोशी, मातादीन प्रजापति, सरनाम सिंह बघेल, अब लाख सिंह कुशवाह, गुड्डी प्रजापति, श्यामसुंदर जोशी, राम प्रकाश प्रजापति, पीड़ितों ने यहां तक कहा है ये कोई पहली बार नही हुआ हर महीने दुकानदार ऐसा ही करता है, भाजपा नेता सरोज जोशी ने कहां है, मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी का साप कहना है, गरीबो का राशन हर महीने उनको जाये उसके बाद भी पीडीएस दुकान संचालक बाज नहीं आ रहे हैं ।
जबकि हाल ही मै मध्यप्रदेश मै वाद की स्थिति को देखते हुए सीएम ने दो महीने का राशन फ्री देने का आदेश भी किया है, लेकिन मानपुरा पंचायत मैं दबंगई के चलते गरीब को राशन नही दिया गया है, जिसे लेकर सरोजी सीने एसडीएम विदेशी शुक्रवार से बात की है और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई कर गरीबों को राशि दिलाने के लिए भी आग्रह किया साथ ही उन्होंने सीएम शिवराज सिंह मुलाकात कर इस मामले को अवगत कराने की बात भी कही है,
कथन -
ग्राम मानपुरा मैं संचालित पीडीएस की दुकान भ्रष्टाचारी चल रही है मैंने इस संबंध में एसडीएम को शिकायत की है दुकानदार के खिलाफ जांच हो और उपभोक्ताओं को उनका गला दिलाया जाए, हम इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश सीएम से भी मुलाकात करेंगे,
सरोज जोशी, तेजतर्रार नेत्री भारतीय जनता पार्टी
कथन -
अभी मेरे पास तक शिकायत नहीं आई है. अगर आती है तो कठोर से कठोर कार्रवाई संबंध के खिलाफ की जाएगी ,
उदय सिंह सिकरवार एसडीएम भिंड
कथन -
ज्यादातर मैंने वितरण कर दिया है, 60 - 70 कार्ड का रह गया है, वह वितरण कर दूंगा अभी थोड़ा हमारे घर में प्रॉब्लम थी ।
अमित अग्रवाल पीडीएफ संचालक ग्राम मानपुरा पंचायत,
कोई टिप्पणी नहीं