ओबेदुल्लागंज - न्यायाधीश ने लोक अदालत में विभागों द्वारा अधिक प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश
औबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायसेन ओमकार नाथ के मार्गदर्शन में 11 सितम्बर, 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियों एवं समीक्षा हेतु पूर्व प्री सिटिंग बैठक न्यायालय श्रीमती सुरेखा मिश्रा अपर सत्र न्यायाधीश गौहरगंज के विश्राम कक्ष में आयोजित की गई जिसमें सी एम ओ नगर पंचायत औबेदुल्लागंज, सी एम ओ नगर पालिका मंडीदीप, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज एवं अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग गौहरगंज, उपस्थित रहे।
अपर सत्र न्यायाधीश गौहरगंज सुरेखा मिश्रा ने उक्त विभागों द्वारा लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों की जानकारी ली तथा लोगों को लोक अदालत में विभागों द्वारा भुगतान करने पर दी जा रही छूट के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने करने के लिए कहा गया।
प्री सिटिंग मीटिंग में वरिष्ट व्यवहार न्यायाधीश गौरव अग्रवाल द्वारा सभी विभागों से चर्चा के दौरान संबंधितों को लोक अदालत के संबंध में नोटिस जारी करने के लिए कहा गया। प्री सिंटिंग मीटिंग में कामिनी प्रजापति प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 गौहरगंज, सरिता आर चौधरी द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 गौहरगंज, चेतना झारिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गौहरगंज, एवं स्वाति रघुवंशी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गौहरगंज, उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं