Top News

नरसिंहपुर - माफियाओं के खिलाफ रंग ला रही है, एक पत्रकार की मुहिम


नरसिंहपुर - ( अजय सिंह राजपूत ) - एक ऐसा नाम जो माफियाओं के पीछे पड़ जाये तो नानी याद दिला दे?

जी हाँ एक पत्रकार, अभय हिन्दुस्तानी जिनकी रेतमाफिया और शराबमाफिया के खिलाफ मुहिम रंग ला रही है।

जिन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रेतमाफिया और शराबमाफिया के खिलाफ कई पत्र लिखे जिस पर अब ऐसा लगता है कि  सरकार ने रेत और शराब माफियाओं पर सख्त कार्यवाही का मन बना लिया है।

जनहित कल्याण सहयोग समिति मप्र के प्रदेश अध्यक्ष अभय बानगात्री ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था जिस पर कार्यवाही हेतू मुख्यमंत्री कार्यालय से नरसिहपुर जिला प्रशासन पत्र आया है जिस पर अब जिला प्रशासन को अब कार्यवाही करना है। एवं सामाजिक कार्यकर्ता अभय बानगात्री(हिन्दुस्तानी) को अवगत भी कराना है।


देखिये पत्र




कोई टिप्पणी नहीं