Top News

भिण्ड - कांग्रेस का नपा के ख़िलाफ़ हल्ला बोल प्रदर्शन


भिण्ड - ( हसरत अली )   वार्डों में फैली गंदगी, नगर पालिका कर्मियों की लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह के नेतृत्व में बुधवार दोपहर कांग्रेसी 2 सैकड़ा कार्यकर्ताओं के साथ नगरपालिका घेराव कर जबरदस्त हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। 

वहीं जबरन नपा कार्यालय में धक्का-मुक्की कर कार्यकर्ताओ ने घुसने का प्रयास किया । लेकिन पुलिस कड़ी बैरी गैटिंग होने से प्रदर्शन करी सफल नही हो पाए। 


तभी काँग्रेस ज़िला ने कार्यकर्ताओं को रोका और अपनी मांगों का 11 सूत्रीय ज्ञापन एडीएम के सामने एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को सौंपते हुए कहा प्रदीप जादौन एई को भिंड मुरैना शिवपुरी के साथ-साथ ग्वालियर स्मार्ट सिटी का चार्ज देने का क्या औचित्य है। यही कारण है कि शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई नहीं हो पा रही है। वार्डों में गंदगी फैली है। सड़क पर पानी भरा हुआ है। 

बिजली व्यवस्था दुरुस्त नही है, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भ्रष्टाचार, कन्या विवाह सहायता राशि के भुगतान में गड़बड़ी,,नगर पालिका के द्वारा सौंदर्यीकरण पर लाखों रुपए खर्च  होने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। 


वहीँ नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा का प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रथम नगर आगमन पर भाजपा नेताओं के साथ विज्ञापन पर फोटो को लेकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए,सीएमओ के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी भी की।

इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा, नगर शहर अध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा,सचिव  राहुल सिंह कुशवाह, सहित लगभग 200 कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट 

कोई टिप्पणी नहीं