Top News

भिण्ड - रेस्क्यू में देरी होने लोगों ने लगाया जाम, एसपी ने संभाला मोर्चा


भिंड - ( हसरत अली ) - अटेर थाना अंतर्गत ग्राम परा में मंगलवार सुबह निजी कुएं में उतरे एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। खेतों में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण कुए से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था। कुँए में फसी पम्प मोटर को पन्नी से ढकने उतरे थे सबसे पहले बसारत कुँए में फिर एक के बाद एक दूसरे को बचाने तीनों मरते चले गए। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह व एसडीएम ने हालात को संभाल। रेस्क्यू करा कर तीनों शवों को निकलवा पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वही मृतक के परिजनों को रेड क्रोश से सहायता राशि भी मुहैय्या कराई। मंत्री अरविंद भदौरिया ने भी चार चार  देने की घोषणा भी की।


पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया अटेर थाना क्षेत्र में सुबह मीडिया के माध्यम से सूचना मिली परा गांव में क्वारी नदी के कछार में खेत  स्थित एक कुआँ में पम्प की मोटर निकलने कुआँ के अंदर गए हुए थे तभी दो लोगो के बेहोश हो गये उन्हें निकालने कुआँ में तीसरा व्यक्ति गया वो भी बेहोश हो कर कुँए में आधी दूर से ही गिर गया।


 यह सब देख परिवार के लोगों ने आनन-फानन में चौथे व्यक्ति को रस्सी से बांधकर जैसे ही उतारा तो वह भी बीच में ही बेहोश हो गया तब परिवार के लोगों को लगा इसमें कुछ गड़बड़ है तत्काल उसको वापस खींच लिया गया,जिसका ज़िला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 



जानकारी के अनुसार बशारत पुत्र दफेदार, हनीफ पुत्र नियाजी खान एवं भूरे पुत्र जम्मोद खान निवासी ग्रांम परा की मौत हो गई। वहीं चौथे नंबर कुँए में उतरे हनीफ को जिला चिकित्सालय में इलाज दिया जा रहा है। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे एसडीएम उदयसिंह सिकरवार सहित अटेर पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए एसडीआरएफ की माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एक जवान को कुँए में उतार कर रेस्क्यू जारी कराया। 

3 घंटे की मशक्कत के बाद तीनो शवों को बाहर निकाला।
इस दौरान घटना स्थल पर तहसीलदार मनोजसिंह, एसडीओपी एस एस तोमर, थाना प्रभारी संजय एक्का,  सब इंस्पेक्टर अतुल भदौरिया, पटवारी मधुसूदन भदौरिया भीड़ और परिवार को ढाँढस बंधाते रहे।

*भीड़ ने लगाया रोड जाम*
 सुबह 8 बजे हुई घटना को लेकर रेस्क्यू देरी से शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने रोड पर बैठकर जाम लगा दिया। उनकी मांग थी की ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ रेस्क्यू टीम तत्काल बुलाई जाए  कुएं में उतारे बेहोश लोगो को निकाला जाए। ताकि उनकी जान बच सकें ।

 लेकिन रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर देरी से पहुंचने पर लोगों ने जाम लगा दिया। तभी एस पी मनोज सिंह एस डी आर एफ़ मयऑक्सीजन सिलेंडर के घटनास्थल पर पहुंच गए लोगों को समझा कर जाम खुलवाया।

*शासन की दी दस हज़ार व चार लाख सहायत राशि।*

 ग्राम परा में हुई दर्दनाक 3 लोगों की मौत पर शासन ने तत्काल रेडक्रॉस से 10000 ₹10000 की संतुष्टि के लिए सहायता राशि दी वही मंत्री अरविंद भदौरिया ने अन्य मद से  मरने वालों के परिवार को चार- चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.

कथन - 
    अभी रेडक्रॉस से दस दस हज़ार रुपये मृतक के परिवार तत्काल सहायत राशि दी जा रही है। एवं अलावा मद से चार चार लाख दिए जाएंगे।
      ---उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम अटेर।

कथन - 
      कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू के माध्यम से तीनों शवों को कुँए से निकलवा कर पीएम के लिए भिजवाया है। एक घायल है जिसका इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है उसकी हालत ठीक है।
           मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक भिंड

कोई टिप्पणी नहीं