भिण्ड - अन्य प्रांतों की तर्ज़ पर मध्यप्रदेश में भी दिव्यांगों को दी जाए सुविधाएं - सौरव बघेल
भिण्ड - ( हसरत अली ) - मध्य प्रदेश विकलांग बल के प्रदेश सचिव सौरव बघेल ने प्रेस वार्ता बुलाकर प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से 4 सूत्रीय मांगे रखी, जिसमें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में दिव्यांग जनों को मासिक पेंशन 600 रूपए से बढ़ाकर कुछ प्रांतों की तरह 3000 रूपये की जाए।दूसरी मांग चुनावों में जो 5% का आरक्षण दिया जाए। तीसरी मांग मध्यप्रदेश में निशक्त जनों के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जाए।
चौथी मांग में बताया कि नेशनल एवं इंटरनेशनल खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी प्रदान की जाए। विकलांग बल राज्य सचिव सौरभ बघेल ने कहा यदि 52 जिलों कज 15 लाख दिव्यांग जनों की मांगों को सरकार सुनती है तो हम उनके साथ हैं नहीं तो अपनी मांगों के लिए आंदोलन करेंगे और आगामी चुनावों में बहिष्कार करेंगे।
इस अवसर पर विकलांग बल के जिला अध्यक्ष शिवराज बघेल, ममता राजावत सहित कई कार्यकर्ता और दिव्यांग उपस्थित रहे।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं