Top News

भिण्ड - कूलर में करंट से फ़ूप थाने में पदस्थ आरक्षक की दर्द नाक मौत


भिंड - ( हसरत अली ) -  फ़ूप थाना अंतर्गत सुरपुरा मार्ग पर 31 वर्षीय एक आरक्षक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना से घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।

फ़ूप थाना प्रभारी अनिता गूर्जर के अनुसार घटना रात की है। लेकिन सूचना दोपहर 11:30 पर मिली।  वो जब आरक्षक थाने ड्यूटी पर नही पहुचा। तब फ़ूप थाने से कई बार संबंधित कर्मचारियों ने उसको फोन लगाया फोन रिसीव नहीं हुआ तब जाकर उसी मकान के दूसरे कमरे में रहने वाले एएसआई देवीदीन अनुरागी को कमरे पर भेजा तो चौंकाने वाले हालात नज़र आये। केशव दो कूलरों के बीच में मृत पड़े हुए थे। उनके बदन पर चड्डी बनियान के अलावा कोई कपड़े नही थे। 


अटेर एसडीओपी सुरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि केशव टेगोर पुत्र केदार टेगोर निवासी ग्राम कैमरा, थाना सराय छोला, ज़िला मुरैना की कूलर करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है। वह दो साल से फ़ूप थाने में पदस्त था। 

आरक्षक केशव टैगोर सतीश चंद्र के मकान में किराये से अपने पत्नी ऊषा एवं बेटी के साथ रह रहा था। एसडीओपी ने बताया  वह रक्षाबंधन के वज़ह से अपनी पत्नी ऊषा को 2 दिन पूर्व ही उसके मायके छोड़ कर आया था।


फिलहाल पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी सुरेंद्र तोमर ने उसी घर मे केशव के कमरे से सटे हुए कमरे में रहने वाले एएसआई देवीदीन से बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक के घटनाक्रम पर पूछताछ की, मृतक जिस कमरे में लेटा हुआ था उसके किवाड़ अंदर से बंद थे और कैसे खोले, हर एंगल पर एसडीओपी बारीकी से जांच कर रहे हैं। 


वहीं उन्होंने इलेक्ट्रीशियन को बुलवाकर कूलर के करंट की टेस्टर से भी जांच कराई, जिसमें पाया कि एक कूलर जो एएसआई देवीदीन के कमरे में लगा हुआ था उसमें भयंकर करंट आ रहा था। बरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भिजवाया और आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।


भिण्ड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं