भिण्ड - बाढ़ पीड़ितों को राहुल सिंह की देख रेख में व्यापारियों ने कपड़े वितरित किए
भिण्ड - ( हसरत अली ) - शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी भाइयों ने भी बाढ़ प्ग्रस्त ग्राम टेहनगुर, जखमोली, डुढ़ियन, ककहरा इत्यादि गांवों में व्यापारियों ने सहयोग करने का मन बनाया वही राहत सामग्री के रूप में नयें पुराने बड़ों, बच्चों, महिलाओं के लिए कपड़े, जूते, चप्पल, साड़ी, के अलावा रोज़मर्रा एवं सर्दी के लिए कुछ गर्म कपड़े एकत्रित किए, चूँकि समय ना होने के कारण सामग्री को बाँटने की ज़िम्मेदारी व्यापारी भाइयों ने राहुल सिंह कुशवाह वरिष्ठ समाजसेवी एवं उनके साथियों को सौंपी ।
जिसको पूरी ज़िम्मेदारी से पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री व्यापारी भाइयों के नाम से बाँट कर निभाई गयी, राहुल सिंह कुशवाह समाज सेवी ने शहर भर के व्यापारी भाइयों का बुरे वक़्त में साथ देने के लिए पीड़ित परिवारों की तरफ़ से बहुत बहुत आभार, धन्यवाद देकर सभी से अपील करते हुए कहा कि सक्षम व्यक्ति बाढ़ पीड़ितों की मदद करें।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं