Top News

भिण्ड - आकाशीय बिजली गिरने से 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  गोरमी थाना अंतर्गत ग्राम मानहड़ में मंगलवार दोपहर बाद खेत पर काम कर रहे एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम कराया, और परिजनों को सौंप दिया है।

गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के अनुसार विजय प्रताप सिंह भदोरिया पुत्र ज्ञान सिंह भदौरिया अपने खेत पर जॉ की फसल में खाद डाल रहा था तभी यकायक शुरू हुई बारिश में जोर की आवाज के साथ आसमानी बिजली ने उसको अपनी चपेट में ले ली। विजय कुछ समझ पाता उससे पहले ही वह मूर्छित होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने विजय घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरमी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित किया।

इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। बताया गया है यही बेटा परिवार साथ मिलकर खेती किसानी कर अपने मां-बाप का भरण पोषण कर रहा था। यह बता दें इस महीने जिले में लगभग आकाशी बिजली गिरने से यह चौथी घटना है इससे पूर्व थाना रोन एवं ऊमरी क्षेत्र के ग्राम लहरौली व अटेर थाना क्षेत्र में घटना हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं