भिण्ड - गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबे 4 बच्चे, तीन की मौत
भिण्ड - ( हसरत अली ) - मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर तहसील मेहगांव में वनखंडेश्वर मंदिर के पास भटियारे तालाब में गणेश विसर्जन के दौरान 4 बच्चे तालाब में डूबे गये। ख़बर लगते ही स्थानीय लोग और पुलिस के दुआरा बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन 3 बच्चों को बचाया नही जा सका।
जब कि एक को गंभीर हाल में ग्वालियर रेफर किया गया है। इस घटना से क्षेत्र में मातम छा गया है। गणेश विसर्जन के दौरान हुई इस घटना से प्रशासन के इंतजामों पर भी उंगली उठ रही है।
बताया गया है कि चार बच्चे तालाब में गणेश प्रतिमा को विसर्जीत कर रहे थे। तभी एक बच्चा पानी मे डूबने लगा, उस को डूबता देख दूसरे ने पहले को बचाने का प्रयास किया तो वह भी गहरे पानी मे डूब गया, इस घटना को तब तक लोग समझ पाते उससे पूर्व चारो बच्चे गहरे तालाब के पानी मे डूबने गए। तभी तालाब किनारे में खड़े लोगो ने डूबते घबराते बच्चों को देख तत्काल तालाब में छलांग लगा दी।
लेकिन पानी से बाहर निकालने में तब तक देर हो चुकी थी। जिस में तीन की मौके पर ही मौत हो गई ,जब कि एक बच्चे प्रशांत पुत्र राजू कुशवाहा की हालत गंभीर थी जिंसको ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
जिसमे धनौली निवासी पवन कुशवाह एवं राजू कुशवाहा दोनो सगे भाई बताए जा रहे हैं। जबकि मृत बच्चो की पहचान अभिषेक पुत्र राजू कुशवाह, सचिन पुत्र मधुराज राजावत, हर्षित पुत्र कृष्णवीर राजावत, निवासी गण मौ रोड मेहगांव के रूप में हुई है। सभी की उम्र 12- 13 साल के करीब बताया जा रहा है।
वही नाराज़गी जाहिर करते हुए स्थानीय लोगो का कहना है ,भटियारे तालाब पर किसी प्रकार से कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नही किये गए थे इसी कारण यह गंभीर हादसा घटित हुआ।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं