Top News

भिण्ड - बाइक टू बाइक की भिड़ंत में, एक की मौत, एक घायल


भिंड - ( हसरत अली ) - ऊमरी थाना अंतर्गत ग्राम परसोना के पास बाइक टू बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा 30 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामअवतार पुत्र हुकुम सिंह भदोरिया निवासी कचोगरा एवं बंटी उर्फ देवेंद्र पुत्र मुन्ना रूप सिंह भदौरिया, बाइक पर सवार होकर रूपसाय के पुरा से परसोंना जा रहे थे तभी ग्राम परसोना के  नजदीक चारघर के पुरा के पास सामने से आती हुई बाइक में टक्कर हो गई। 

भिड़ंत इतनी भीषण थी कि रामअवतार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बंटी उर्फ देवेंद्र को गंभीर अवस्था में डायल हंड्रेड की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक राम अवतार का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की विवेचना शुरू कर दी है घटना सुबह 9:30 बजे की बताई जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं