Top News

भिण्ड - दूध डेरी पर छापा, हजारों रुपये क़ी मिलावटी खाद्य सामग्री बरामद


भिण्ड - ( हसरत अली )  - गोरमी पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दूध व मावा बनाने वाली डेरी पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 72 हजार की मिलावटी अमानक साम्रगी जप्त की है।

दरअस्ल मामला भिंड जिले की गोरमी थाना अंतर्गत सोंधा ग्राम का है। जहां पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिल रही थी कि आरोपी प्रदीप जैन के द्वारा दूध डेयरी पर मिलावटी अमानक सामग्री से डेयरी का संचालन कर विभिन्न मिलावटी उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। 

जिस पर गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने खाद्य विभाग से फूड इंस्पेक्टर रीना बंसल के साथ सोंधा पहुंचकर संयुक्त छापामार कार्रवाई की, जिसमें आरोपी डेयरी संचालक के कब्जे से भारी मात्रा में मावा,डालडा, सोयाबीन तेल, घी बरामद किया है । 

जिसकी कीमत बाजार में  लगभग 72 हजार रुपए आंकी जा रही है। वही कारवाही करते हुए गोरमी पुलिस ने 420 एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर, जांच पड़ताल शुरू कर दी है एवं खाद्य विभाग की टीम ने जप्त की गई सामग्री का सैंपल लेकर जांच के लिए संबंधित लैब भेज दिया है।


 भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं