भिण्ड - ऑनलाइन ट्रक बुकिंग ऐप के माध्यम से ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया
भिण्ड - ( हसरत अली ) - ट्रक बुकिंग ऐप के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह को जिले के पुलिस ने साइबर सेल की मदद से धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह आदेश पर ,एएसपी कमलेश कुमार खरपुशे, के नेतृत्व में सायबर अपराधों की कार्यवाही में भिण्ड पुलिस को बड़ी कारवाही करते हुए सफलता हाँथ लगी है।
फरियादी पृथ्वीराज सिह ढांचा भवन कैलाश नगर दुर्ग भिलाई की रिपोर्ट पर थाना देहात में अपराध धारा 420, 34 भादवि कायम किया गया था, जिसमें पुलिस त्वरित कार्यवाही कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार गया तथा शेष तीन आरोपियों की तलाश जारी है, आरोपियों ने पूछताछ में तकरीबन 40-50 से ज्यादा व्यक्तियों के साथ ठगी करना स्वीकार किया है।
पुलिस ने बताया आरोपि गूगल प्ले स्टोर वाहक ट्रांसपोर्ट मार्केट नामक एप का इस्तेमाल कर खुद को ट्रांसपोटर के तौर पर रजिस्टर्ड करते थे, जब कोई व्यक्ति एप के माध्यम से गाड़ी की तलाश करता था तो उसकी जानकारी आरोपीगणों तक पहुँच जाती थी, जिसके माध्यम से आरोपीगण ट्रांसपोटर बनकर फोन कर गाड़ी भेजने के नाम एडवांस में पैसा लेकर तथा किसी और ट्रांसपोटर की गाड़ी भिजवाकर पैसो ले लेते थे जब ऑरजीनल ट्रांसपोटर के पास पैसा नहीं पहुँचता था तो वह गाड़ी बडाने से मना कर देता था, जिसके बाद फरियादी को पता चलता था कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है।
आरोपीगण बड़ी बड़ी कंपनियों से माल टांसपोर्ट करने के नाम पर 50,000 से 1,00,000 रुपये तक की ठगी करते थे। फरियादी प्रथ्वी सिंह भिलाई निवासी से 85 हजार की ठगी की करने बाले आरोपी उत्तर प्रदेश के आरोपी जो भिंड के नाम से फर्जी अकाउंट व पते पर ठगी कर रहे थे ।
जिसमें भिंड पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों को गिरप्तार किया, आरोपियों ने 25 लाख की ठगी स्वीकार की है, आरोपियों के कब्जे से मोबाइल सहित अन्य सामग्री भी जप्त की गई है आरोपी उत्तर प्रदेश के जो भिंड का पता डालकर भिंड को बदनाम कर रहे थे। शेष तीन आरोपियों की तलाश व पूछताछ जारी है।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं