Top News

भिण्ड - अमन फाउंडेशन ने किया बुज़ुर्गों, समाजसेवियो, साहित्यकारों,पत्रकार एवं मेधावी छात्रों का सम्मान


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  शहर की एक मात्र संस्था अमन फाउंडेशन कमेठी की जानिब से ऐसे गणमान्य लोगों का सम्मान किया जिन्होंने बुज़ुर्गी, समाजसेवा, साहित्य लेखनी, पत्रकारिता और रिपोर्टिंग एवं अध्ययन में महारत हासिल कर सर्व समाज को गौरवान्वित करने का काम किया, सोमवार देर रात गड्ढा मोहल्ला स्थित मुस्लिम समाज के युबाओ दुआरा शुरू किया गये इस प्रोग्राम को अनूठी पहल माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में नेतागिरी से जुड़े हुए लोगों का भी तहे दिल से इस्तकबाल किया गया। 

संस्था अमन फाउंडेशन के लोगो ने बताया कि आयोजन के माध्यम से अमन और भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से यह एक पहल है। हम जहाँ जातिवाद के उन्माद में बटते जा रहे हैं। जबकि हम गंगा जमुनी तहजीब के नुमाइंदे हैं। हम युवा इस संस्था के जानिब से अपने शहर को एक सूत्र में पिरोने का काम करगें और संस्था यह काम निरंतर जारी रखेगी। 



वही काँग्रेस पार्टी से ताल्लुक़ रखने वाले खिजर मोहम्मद कुरैशी , भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता प्रो इकबाल अली, हमीद खान,बहादुर खलीफा का फूल माला व शील्ड देकर सम्मान किया गया। जबकि होनहार छात्र के रूप में अनिकेत चौहान को सम्मनित किया गया। जिन्होंने विदेश में भिण्ड जिले को पहचान दिलाई, छात्र चौहान ने हंगरी डीब्रिसेंन यूनिवर्सिटी में अपना दबदबा कायम रखा। 

वहीँ हाईस्कूल में 92 पर्सेंट अंक लाने बाली बेटी अलीशा पुत्री निशार बेग मधु का सम्मान किया गया।  प्रदेश में कोरोना काल में भी शिक्षा की अलग जगाए रखने के लिए शिक्षक मोहम्मद शकील खान का सम्मान हुआ। 



कवि राइन अजनवी ,असफाक भारती को साहित्य लेखन एवं,पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाने वाले अब्दुल शरीफ ,अब्बास अहमद, हसरत अली व इमरान अली खान को मंच से सम्मानित किया गया। समाज सेवा के लिए रक्त समूह सदस्य गिरीश भाई को इंसानियत की मिशाल के लिये दिया गया।  

कर्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पधारे खिजर मोहम्मद कुरैशी ने मुस्लिम युबाओ से कहा कि पूर्वज का फरमान है कि शिक्षा हमारी प्राथमिकता में हो, जिसका जिक्र कुरआने पाक में भी है मां-बाप की खिदमत और इज्जत करो। इस मौके पर सलमान चौधरी,अरशद चौधरी,आमिर खान,राजू चौधरी सहित तमाम मुस्लिम नौजान मौजूद थे । 

देर रात तक चले इस प्रोग्राम का संचालन प्रोफेसर इकबाल अली ने किया। अंत मे अमन फाउंडेशन कमेटी के मो इरशाद खान ने पधारे हुए सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया ।

कोई टिप्पणी नहीं