Top News

भिण्ड - युवक ने लगाई गौरी सरोवर में छलांग, पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान


भिंड - ( हसरत अली ) -  शहर ऐतिहासिक गौरी सरोवर में एक 42 वर्षीय युवक ने खुदकुशी करने के नियत से छलाँग लगा दी । ग़नीमत रही की स्थानीय लोगों ने देख लिया। पुलिस एवं 100 डायग पर फोन घुमा दिए गए बिना समय कमाए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आधा घंटे के रेस्क्यू के बाद उसको सकुशल गौरी तालाब से निकल लिया गया।

देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने बताया वी टी आई रॉड निवासी अजय शाक्य प्रहलाद शाक्या नामक युवक ने गौरी तालाब में जान देने की नियत से छलांग लगा दी, तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर देहात पुलिस ने अपने दल बल और रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच मां के माध्यम से आधे घंटे रेस्क्यू कर अजय को  तालाब से सकुशल निकाल लिया है।


वही देहात थाना प्रभारी रामबाबू का कहना था। अजय का मानसिक संतुलन भी सही नहीं है। इसके चलते उसने जान देने की कोशिश की। इस दौरान प्रभारी ने यह भी कहा है स्थानीय लोगों के बताया कि इससे 1 दिन पूर्व भी महिला ने जान देने की कोशिश की थी उसे स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल बाहर निकाला था।

इस घटना से बुद्धजीवियों का कहना है गौरी सरोवर सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से अभी न तो आसपास कोई रेलिंग है ना ही तार फेंसिंग या जाली है जिसके चलते आए दिन हो रही घटनाओ से यह सुसाइड पांइट बनता जा रहा है। 


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।


कोई टिप्पणी नहीं