Top News

भिण्ड - भाजपा सत्ता में जब से आयी है, निरंतर विपक्ष की आवाज दबाने का कार्य कर रही है - भारद्वाज


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  हाल ही में इन्दौर के राजेंद्र नगर थाने में पूर्व मंत्री कांग्रेस मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विधायक जीतू पटवारी पर भादवि की धारा 353 ए 294 के तहत पंजीबद्ध मामले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी  द्वारा राज्यपाल के नाम जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह के नेतृत्व में सँयुक्त कलेक्टर महेश बड़ोले को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों ने मांग की है कि राजनैतिक और प्रशासनिक षणयंत्रपूर्वक द्वेष के चलते फर्जी तरीके से पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर किये गए पंजीबद्ध अपराध को तुरंत खत्म किया जाये। 


ज्ञापन देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह ने कहा कि विधायक जीतू पटवारी द्वारा इंदौर शहर के दुर्गा नगर में दवा का छिड़काव ठीक तरह से नहीं किया जा रहा था जिसका जीतू पटवारी ने विरोध करते हुए छिड़काव कर रहे कर्मचारी उत्तम यादव को समझाइश देते हुए फटकार लगाई जिसके एवज में शासन प्रशासन ने षणयंत्र पूर्वक अपराध पंजीबद्ध करवा दिया ।


भाजपा के सत्ता में आने के बाद निरंतर द्वेश भावना के चलते झूठे प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं। कांग्रेस मांग करती है कि जल्द ही विधायक जीतू पटवारी पर दर्ज किए गए फर्जी अपराध को वापस ले अन्यथा कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं