भिण्ड - पैर फिसल कर नदी में गिरे युवक की मौत
भिंड - ( हसरत अली ) - बरौली थाना अंतर्गत रविवार दोपहर बाद एक 26 वर्षीय चरवाहे की नदी में पैर फिसल कर गिरने से मौत हो गई। इस दौरान सूचना पर पहुंचे आरक्षक भी उसको बचाने के भरसक प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव नदी से निकलवा कर डेड हाउस भिजवाया पीएमके शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
भारौली थाना एएसआई गंगा प्रसाद शर्मा ने बताया कि मनोज बाल्मीक पुत्र सुरेंद्र बाल्मीक निवासी भारौली खुर्द बकरी चराने नदी के किनारे गया हुआ था तभी एक बकरी बाढ़ के बाद किनारे से इकट्ठा हुई दलदल भारी मिट्टी में जा फंसी, चरवाहा मनोज अपनी बकरी को दलदल से निकालने जिस समय नदी किनारे पहुंचा तभी उसका यकायक पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाने का प्रयास करने लगे, तभी जल्द बाजी में आरक्षक विजय कुमार चौरसिया भी बचाने के प्रयास में वह भी ऊंचे टीले से नदी में जा गिरे और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भारौली भेजा गया। तब तक स्थानीय लोगों ने मनोज को नदी से निकाल कर जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मनोज को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि भारौली खुर्द निवासी मनोज मूलता मजदूरी एवं बकरी चरा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
विगत 3 साल पहले उनकी शादी उत्तर प्रदेश जिला जालौन निवासी आकाशी से हुई थी। मृतक अपने पीछे एक साल बेटी सोनम छोड़ गया है। मृतक के चाचा पुनू बालमीक ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार पालने के लिए अब उसे शासन से मदद की गुहार है।
हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं