रायसेन - औबेदुल्लागंज में हिंदू उत्सव समिति ने किया गणेश झांकियों के लिए पुरुस्कार वितरण
औबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):- देर सायं 7 बजे से रविवार के दिन औबेदुल्लागंज के रेहटी रोड़ चौराहे पर ब्रिज के नीचे हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा नगर में विरासित 60 स्थानों पर गणेश उत्सव समितियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की आरती व दीप प्रज्वलित करने के बाद प्रारंभ हुई। इस दौरान मंच का संचालन हिन्दू उत्सव समिति के सत्येंद्र पांडे द्वारा किया गया।
वही हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सौरभ खरे के द्वारा आये हुए सभी नागरिकों व गणेश समितियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में सुरजीत सिंह बिल्ले,तूफान सिंह राजपूत,कृष्ण गोपाल पाठक, राजेश खटीक,हरपाल सिंह राजपूत,कपिल यादव,नरेंद्र राजपूत,प्रीतम सिंह राजपूत, विजी लवानिया, राजेश सैनी,अमित साहू, उपेंद्र मालवीय आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं