भिण्ड - खेत देखकर वापस लौट रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत
भिण्ड -: ( हसरत अली ) - दरअस्ल मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना अंतर्गत ग्राम लहरोली का है जहां रामशंकर सिंह उर्फ रामू खेत देखने हार में गया हुआ था।
मौसम खराब होते देख गांव की ओर लौट रहा था।उसी वक्त रास्ते में आकाशीय बिजली गिरी और रामू उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जहां ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर को सूचना दी।
मौके पर सब इंस्पेक्टर वीएन मिश्रा ने ज़हां कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पंहुचाया। बताया गया है रामशंकर उर्फ रामू परिवार के मुखिया थे वही खेती किसानी करके परिवार का पालन पोषण कर रहे थे।
अचानक हुए हादसे में परिवार सकते में आ गया है। दो छोटे बच्चे जिनके सर से पिता का साया उठने से आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। घटना के बाद गांव में पसरा मातम।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं