भिण्ड - एनएसएस हमें जीने के सलीके सिखाता है -: डॉ तिवारी
भिण्ड - ( हसरत अली ) - राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर एम.जे.एस. शासकीय स्नात. महाविद्यालय में रासेयो इकाई-2 द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित करने के पश्चात अथितियों का तिलक बंदन कर गुलदस्ता अर्पित करने के साथ आव्हान गीत तथा लक्ष्य गीत कार्यक्रम आरम्भ किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे डॉ. साकार तिवारी ने स्वयंसेवकों को बताया कि प्रमाणपत्र के पीछे भागना या केवल रासेयो के प्रमाण-पत्र हासिल करना ही सब कुछ नही हमें रासेयो जीना के बहुत से सलीके सिखाता है। अपने जीवन में एनएसएस कैंप के दौरान किए गए वादों का अनुकरण करना चाहिए।
इसी अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने संस्कृतिक गतिविधियों को करने के लिए वाध्य यन्त्र दिलाने की मांग स्वीकार की, इसी क्रम में लेखक में पवन प्रशान्त ने अपने हुनर अपनी ताकत को कैसे पहचाने तथा परिश्रम करने के उपाय बताए तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक धर्मेंद्र तोमर ने स्वयंसेवकों को रासेयो के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। जिसे सुनने के बाद स्वयंसेवकों में उत्साह दिखा। वहीँ केम्प में उपस्तिथ लोगो के दुआरा वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें आम तथा आंवला के पौधे रोपित किये गए।
इस अवसर पर स्वयंसेविका आरती राजावत, अरुचि राजावत, तमन्ना जहाँ के अलावा हेमंत कुमार, प्रवेश इंदौरिया, नेहा शर्मा, नेहा देवी अलावा आधा सैकड़ा स्वयसेबक उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम का आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर.ए. शर्मा ने प्रकत तथा मंच संचालन स्वयंसेवक आदित्य दुवे ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं