भिण्ड - रैली निकालकर आत्मनिर्भर बेटी,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
भिंड - ( हसरत अली ) - प्रधान डाकघर भिंड के तत्वाधान में आत्मनिर्भर बेटी, सुकन्या समृद्धि रैली का आयोजन किया गया। भारतीय डांक विभाग दुआरा यह रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मुख्य पोस्ट ऑफिस पर आकर समाप्त हुई।
गुरुवार दोपहर बाद प्रधान डांक ऑफिस से शुरू हुई इस रैली को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजना आत्मनिर्भर बेटी, देश का अभिमान बेटी, के तहत "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि रैली आयोजित कर निकाली गई।
रैली को मुख्य पोस्ट ऑफिस बजरिया से सेवानिवृत्त अधीक्षक डाकघर बीएस तोमर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जहाँ से रैली हनूंमान बजरिया,गांधी मार्केट,सदर बाजार, परेड चौराहा तक पहुंची और वहां से "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ", सुकन्या समृद्धि संदेश देते हुए बैनर के पीछे डाकघर के समस्त कर्मचारी चल रहे थे ।
इस दौरान मुख्य रूप से ओपी चतुर्वेदी सहायक अधीक्षक डाकघर मुरैना उपस्थित रहे। वही बीएस तोमर के अलावा उप संभागीय निरीक्षक भिंड कमलेश डाकपाल मुकेश शर्मा सहायक डाकपाल प्रमोद सिंह भदोरिया प्रभारी बचत बैंक आर एस शर्मा, एवं समस्त प्रधान डाकघर कर्मचारी, पोस्टमैन तथा ग्रामीण डाक सेवा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि सुकन्या समृद्धि रैली के माध्यम से आत्मनिर्भर बेटी की रैलियां समस्त ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर भी आयोजित की गई है।
,
कोई टिप्पणी नहीं