भिण्ड - आध्यात्मिक कवि-सम्मेलन मंच से कवियों ने पढ़ी रचनायें, श्रोता हुए गदगद
भिण्ड - ( हसरत अली ) - हाउसिंग कॉलोनी स्थित गौरी सरोवर तट पर स्थित रामचरण की बगिया काली माता मंदिर पर आयोजित श्री मद् भागवत महायज्ञ सप्ताह समारोह के मंच पर सोमवार देर शाम काव्य मंजूषा साहित्य बल्लरी के तत्वावधान में आध्यात्मिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग पधारे हुए आधा दर्जन से अधिक कवियों ने अपनी रचना का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कथा वाचक पं श्याम सुंदर पाराशर की गरिमामयी मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ गीतकार शिव बहादुर सिंह शिव अध्यक्षता में देर रात तक चले इस कवि सम्मेलन का कुशल संचालन "काव्य मंजूषा साहित्य बल्लरी" भिण्ड संस्था के अध्यक्ष कवि अंजुम मनोहर ने किया ।
हिन्दी मास के अन्तर्गत एवं पितृ पक्ष के अवसर पर कविता पाठ करने वालों मे डा मुकेश शर्मा ,श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव, आचार्य गजेन्द्र सिंह कुशवाह, किशोरी लाल बादल, सुमेर सिंह कुशवाह, शिवबहादुर सिंह शिव एवं अंजुम मनोहर थे ।
कोई टिप्पणी नहीं