भिण्ड - पौधों को देगे जीवन दान , तभी बनेगा जीवन महान
भिंड - ( हसरत अली ) - वसुंधरा श्रृंगार युवा मंडल जन्मदिवस के अवसर पर वसुंधरा श्रृंगार युवा मंडल के पदाधिकारियों ने एक अनूठी पहल करते हुए वीरेंद्र नगर नाली में अंकुरित पौधों को एकत्रित किया एवं दीवारों में लगे हुए बरगद पीपल के पौधौ को सुरक्षित निकाला कर शहर के विभिन्न स्थानों पर रोपते हुए स्थानांतरण करने की प्रक्रिया शुरू की है। जिला नक्षत्र वाटिका सह प्रभारी राघव उपाध्याय ने बताया यह प्रक्रिया नई नहीं है मंडल की ओर से पूर्व में भी वर्षा ऋतु में प्रमुख रूप से यहां वहां पौधों के नीचे अंकुरित बीजों एवं पौधों को एक स्थान से निकाल कर दूसरे स्थान पर जहां सुरक्षित वातावरण में थैलियों में मिट्टी भरकर उसमें पौधे को विधिवत खाद बीज पानी की व्यवस्था करते हुए नया जीवन दान देने की प्रक्रिया शुरू की है। वहीं कार्यक्रम प्रभारी का कहना है नर्सरी में पौधे अधिक महंगे मिलने के कारण मंडल को पौधे खरीदने में काफी दिक्कत आ रही थी। अधिकतर पौधे हमारे आस-पास ही मिल जाएंगे लेकिन उसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी इसीलिए मंडल ने यह निश्चय किया कि हम प्रकृति से लेना सीखे और प्रकृति को देना सीखें तब मंडल ने निश्चय किया क्यों ना हम नालियों से दीवालो से पौधों को निकालकर उनको जीवन दान देने का कार्य करें क्योंकि एक समय बाद नाली और दीवारों में लगे पौधे नष्ट हो जाएंगे अगर उन्हें संरक्षण नहीं मिला।
इसलिए जो पौधे अंकुरित हुए हैं उनको भी हम नया जीवन दे सकेंगे और प्रकृति को हरा भरा बनाने का जो हमारे मंडल ने संकल्प लिया है उसको भी हम पूर्ण कर सकेंगे भविष्य में इन पौधों को नक्षत्र वाटिका अन्य सुरक्षित स्थानों पर रोपित किया जाएगा इस अवसर पर गौरव जादौन अमन तिवारी संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं