भिण्ड - विगत दिनों से हड़ताल पर बैठे आउटसोर्स कर्मचारियों के बीच पहुंचे विधायक
भिंड - ( हसरत अली ) - विद्युत विभाग प्रांगण में अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले 2 दिनों से आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं और डे नाईट प्रदर्शन कर रहे हैं सूचना पर पहुंचे स्थानीय विधायक ने ज्ञापन के जरिये से उनकी मांगों को सुनते हुए जायज मांगों को पटल पर रखने का आश्वासन दिया।
इस दौरान विधायक ने विद्युत विभाग के संबंधित आला अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई और विभागीय जानकारी ली पूंछा मेडिकल से संबंधित क्या-क्या सुविधाएं कर्मचारियों को दी जा रही है इस पर भी गहन धरना स्थल पर ही चर्चा की विधायक संजीव सिंह ने घरने पर बैठे कर्मचारियों से कहा मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि आप लोगोकी मांगो से सीएम को अवगत कराया जाय।
बताना मुनाशिब हो कि 27 सितंबर से भिंड ज़िले के लगभग 600 आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा कर बैठ गए हैं। वहीं जिले में लगभग 75 विद्युत सब स्टेशन शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में यैसे है जहाँ बिजली का संकट गहराने लगा है।
जानकारी मिलते स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों को उनके साथ बैठ कर सुना, जिसमें आउटसोर्स कर्मचारी के मुखिया ने विधायक को पीड़ा बताते हुए कहा कि महंगाई के। इस दौर में सिर्फ ₹9000 मिल रहे हैं जबकि ठेकेदार को ₹18000 स्वीकृत होते हैं। ऐसे में हमारा गुजारा नहीं हो पा रहा है।
उनकी मांग थी कि जो 18000 ठेकेदार के हिस्से डाले जा रहे हैं वह क्यों ना हम सब के अकाउंट में डायरेक्ट भेजे जाएं। इसके अलावा कई कर्मचारी करंट की चपेट में आने से घायल हो चुके है कुछ तो जांन गवा चुके है लेकिन उनका ना तो बीमा कराया जाता है ना ही उनका कोई इलाज कराया गया, जिस पर भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने संबंधित एचआर को फटकार लगाते हुए कहा यह सरासर गलत है जो भी आउटसोर्स कर्मचारी है उन्हें पूर्ण सुरक्षा देते हुए उनका बीमा कराया जाए और बाकी जो वित्तीय मांगे हैं उनके लिए वह विधानसभा के माध्यम से सरकार के समक्ष मांग रखेंगे।
भिण्ड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं