भिण्ड - अब मेडिकल कॉलेज के लिए लोकतान्त्रिक पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे
भिंड - ( हसरत अली ) - मेडिकल कॉलेज को लेकर हमेशा राजनीति गरमाती रही है। पार्टियां अपनी तरीके से आवाज उठाती रही है। लेकिन भिंड को अब तक मेडिकल कॉलेज की सौगात नहीं मिल पाई है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने भी भिंड आगमन पर प्रेस वार्ता के जरिए कहा दतिया से झांसी की दूरी मात्रा 30 किलोमीटर है और ग्वालियर भी नजदीक है लेकिन ग्वालियर से भिंड की दूरी 80 किलोमीटर होने के बाद भी भिंड को मेडिकल कॉलेज की सौगात नहीं मिली है, जिसके लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जिला मुख्यालय पर हस्ताक्षर अभियान चला रही है।
वहीँ तहसील मुख्यालयों पर हस्ताक्षर अभियान चलाने की भी बात कही है। और यदि फिर भी भिंड को मेडिकल कॉलेज नहीं मिला है तो आगे और भी बड़े आंदोलन होंगे ।
भिंड में 1 सितंबर से लेकर 3 सितंबर तक मेडिकल कॉलेज को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है इससे पूर्व भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी मेडिकल कॉलेज के मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं।
अब लोकतांत्रिक पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर यादव एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार हस्ताक्षर अभियान जैसे कई अभियान चलाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं