भिण्ड - अवैध हथियारों के साथ अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार
भिंड - ( हसरत अली ) - विगत दिन से शहर में की जा रही गहन चेकिंग के दौरान पुलिस एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह को हथियारों के साथ धार दबोचा है। उनके कब्ज़े से ज़िंदा कारतूसों के साथ हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन एवं सीएसपी आनन्द राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामबाबू सिंह यादव के नेतृत्व में वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी ऋषभ भदौरिया को एक देशी कट्टा व राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसकी पूछताछ व मुखबिर की सूचना पर दो अन्य आरोपी आकाश उर्फ जग्गू कुशवाह, राकेश उर्फ कालिया जाटव को आई.टी.आई रॉड तिराहे के पास से पांच देशी कट्टा एवं 3 देशी पिस्टल और 6 ज़िंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।
*बंदूक बिकास गैंग से खरीदी थी*
प्रभारी रामबाबू यादव ने बताया कि आरोपी आकाश उर्फ जग्गू पूर्व में थाना देहात में एक 12 बोर की बन्दूक के साथ पकड़ा गया था, वो बंदूक उसने विकास दुवे गैंग के सदस्य से खरीदी थी, उसी कड़ी में एक अन्य आरोपी अरूण जाटव को भी एक देशी कट्टा व राउण्ड सहित गिरफ्तार किया है जो इसी गैंग का सदस्य है।
अन्य प्रदेशों से करते थे हथियारों की तस्करी*
पकड़े गए चारों आरोपियों से 10 हथियार व कुछ ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हथियार खण्डवा,खरगौन,उत्तर प्रदेश के कानपुर, अलीगढ़ व अन्य राज्यों से हथियार की तस्करी करते थे। जिसकी पुलिस को अखबारों से सूचनाएं मिल रही थी गहन चेकिंग और पुलिस की सक्रियता से आरोपी हाथ लगे हैं। पुलिस का कहना है इसके बाद हथियारों की बरामदगी व गैंग के अन्य लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावनाये प्रबल है।
इस बड़ी कार्यवाही में उप निरीक्षक विजय शिवहरे, कौशलेंद्र गुर्जर, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह कुशवाह, हरवीर सिंह गुर्जर, मृगेंद्र सिंह, गुरदास सोडी, संदीप राजावत, सुभाष राजावत, दीपक जादौन ,अभिनेंद्र सिकरवार ,आरक्षक अभिषेक गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं