भिण्ड - आरक्षण एवं कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस की आभार यात्रा पहुंची भिंड, की पत्रकारों से चर्चा
भिण्ड -: ( हसरत अली ) - मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व में कमलनाथ सरकार के समय ओबीसी को 27% सामान्य वर्ग को 10% एवं 27 लाख किसानों की कर्ज माफी पर आभार यात्रा निकाली जा रही है। जो 11 सितंबर से शुरू होकर 18 सितंबर तक चलेगी।
यह यात्रा आज कांग्रेस कमेटी महासचिव पवन पटेल के नेतृत्व में भिंड जा पहुंची जहां सर्किट हाउस पर पहुंचकर पवन ने प्रेस वार्ता की । कांग्रेस नेता पवन पटेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के समय में महंगाई से जनता परेशान है और भाजपा सिवाय झूठी राजनीति के अलावा कोई विकास कार्य नहीं करती है।
जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार 15 महीने चली थी,जिसमें ओबीसी को 27% आरक्षण सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण लागू करने का काम किया तो वही 27 लाख किसानों का कर्जा भी माफ किया। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं