भिण्ड - विधायक शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का करेंगे सम्मान
भिण्ड-: ( हसरत अली ) - स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने शनिवार प्रेसवार्ता कर बताया कि शिक्षक दिवस पर हमेशा सम्मान समारोह करते चले आये हैं। सोमवार को भी चौथा शिक्षक सम्मान दिवस कार्यक्रम रखा गया है।
इस वर्ष भी सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह की ओर से शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जो शिक्षक ऐसे हैं जिनको बैक्सीन नहीं लग पाई है उनका वहीँ वैक्सीनेशन कराया जाएगा। कार्यक्रम 5 सितंबर सांस्कृतिक मैरिज गार्डन में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया, पूर्व सांसद डॉ रामलखन सिंह, भिंड विधायक संजीव सिंह,जेडी एजूकेशन आर के उपाध्याय, कलेक्टर सतीश कुमार एस,सहित कई शिक्षा अधिकारी एवं जिले के गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं