Top News

भिण्ड - टैक्सी पलटने से किसान की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद घर में छाया मातम


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  मछंद चौकी अंतर्गत  ग्यारह बजे के करीब ग्राम लारोल के नज़दीक एक 47 वर्षीय किसान की टैक्सी पलटने से नीचे दबकर दुःखद मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब किसान खेतों से चारा लेकर घर की ओर लौट रहा था। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

मछंद चौकी प्रभारी ध्यानेन्द्र यादव से मिली जानकारी के अनुसार रामेंद्र राजावत पुत्र विजय सिंह राजावत निवासी नारोल अपने खेतों से सुबह के वक्त पशुओं को चारा लेकर लौट रहे थे तभी रास्ते में गांव से दूध लेकर लौट रही लोडर टैक्सी पर सवार हो गए। 

तभी टैक्सी कुछ दूर चलकर यकायक डिस बैलेंस होती हुई खंती में पलट कर जा गिरी, जिसमें सवार रामेन्द्र पुरी तरह दब गया,सूचना लगते ही घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को इत्तला दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने टैक्सी सीधी करवा कर घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित किया।

 बताया गया है मृतक रामेन्द्र मूलता किसान था वह खेती किसानी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता था, अब रामेंद्र के परिवार के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मृतक अपने पीछे एक बेटा दो बेटियां छोड़ गया है। वारहाल पुलिस ने पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीँ मर्ग कायम कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।



कोई टिप्पणी नहीं