Top News

होशंगाबाद - नवागत कलेक्टर ने नर्मदा पूजन कर पदभार ग्रहण किया


होशंगाबाद 07 सितम्बर, 2021/ - ( अजय सिंह राजपूत)नवागत कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार 7 सितम्बर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर होशंगाबाद जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। शासन द्वारा जारी आदेशानुसार वर्ष 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह को होशंगाबाद जिले का कलेक्टर बनाया गया है। श्री नीरज कुमार सिंह इससे पूर्व कलेक्टर राजगढ़ के पद पर रह चुके हैं।

      इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियामअपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारियासंयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जाटएसडीएम श्रीमती फरहीन खान आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।




मां नर्मदा की वंदना कर लिया आशीर्वाद


जिले के नवागत कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आज पदभार ग्रहण करने से पूर्व जिले के पावन सेठानी घाट पर पुण्य सलिला मां नर्मदा की वंदना कर आशीर्वाद लिया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा विधिवत रूप से मां नर्मदा की पूजा अर्चना की गई। 

इस अवसर पर आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर, अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया, एसडीएम होशंगाबाद श्रीमती फरहीन खान, तहसीलदार श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया, श्रीमती निधि चौकसे, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री आर के एस चौहान आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं