रायसेन - "डेंगू पर वार" अभियान के तहत स्वसहायता समूहों के साथ अस्पताल पहुंचे पंचायत सीईओ
रायसेन/गौहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - कोरोना के साथ बरसाती भराव के पानी के कारण मच्छरों की तादात बढ़ती है जिससे मलेरिया व डेंगू जैसे ख़तरनाक जीवाणु शरीर मे प्रवेश करते हैं यह औबेदुल्लागंज जनपद पंचायत सीईओ संजय अग्रवाल ने आम जन व स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से कहीं।
उन्होंने जन सामान्य को जरूरी जानकारी देते हुए कहा कि घर मे कहीं पानी इकट्ठा न होने दें हालांकि जहां वो यह संकल्प दिला रहे थे वहीं बाजू में रुका हुआ पानी, कीचड़ में तब्दील हो हुआ इकठ्ठा है।
अभी तो साहब की बात डेंगू फैलने से रोकने पर थी। इस अवसर पर ग्राम गौहरगंज के सरपंच सुनील कुमार, उप सरपंच शैतान सिंह ठाकुर, ग्राम अमोदा के सरपंच हर गोविंद वर्मा एवं गौहरगंज व अमोदा के सचिव संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं