Top News

भिण्ड - सुसाइड नोट लिखने के बाद युवक ने की खुदकुशी, पुलिस जुटी जांच में


भिंड - ( हसरत अली )    आलमपुर कस्बे में एक 38 वर्षीय युवक ने सुसाइड नोट लिखकर पंखे के कुंडे से लटक कर खुदकुशी कर ली है । मृतक ने सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसका खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है। फिलहाल लिखे हुए पत्र को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

आलमपुर थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने बताया

वार्ड क्रमांक 1 भीष्म पितामह मंदिर के सामने रहने वाले रविन्द्र सिंह कौरव उर्फ टिंकू पुत्र प्रताप सिंह कौरव ने घर में रस्सी का फंदा बना पंखे के कुंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली है ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है बताया गया है कि सुसाइड नोट में मृतक ने मरने से पूर्व अपनी पीड़ा लिखी है।  

उसने यह भी लिखा है कि यह सुसाइड नोट पुलिस एवं मीडिया के सामने पढ़ा जाए। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में लेकर रख लिया है। आगे की विवेचना शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं की मृतक किसी हरिजन एक्ट  को लेकर दबाव में चल रहा था। फिलहाल मौके पर पंचनामा तैयार कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोई टिप्पणी नहीं