भिण्ड - एक दिवशीय विशाल धरने के बाद कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
भिण्ड - ( हसरत अली)- जिला कांग्रेस कमेटी दुआरा खण्डा रोड पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय विशाल धरना किया गया। शनिवार दोपहर आयोजित किया गये प्रदर्शन में पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह,पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा, युवा ब्रिगेड जिला अध्यक्ष पिंकी भदौरिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह की मौजूदगी ने दर्ज कराई। विशाल धरना प्रदर्शन में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन स्थल पर डिप्टी कलेक्टर को कांग्रसियों ने ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में
बाढ़ मुआवजा राशि, विद्युत व्यवस्था, परिवहन कार्यालय में अवैध वसूली पर रोक, गोहद में अवैध क्रेशर प्लांटों व सिंध, चंबल में अवैध रेत उत्खनन पर रोक के अलावा नियम विरुद्ध ट्रांसफर और शहर के सीवरेज प्रोजेक्ट एवं पेयजल प्रोजेक्ट में हो रही घोर भ्रष्टाचारी जैसी कई विकराल समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी ।
वही सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए डॉक्टर गोविंद सिंह, चौधरी राकेश सिंह एवं जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने भाजपा पर आर एस एस के निर्देश में चलने और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार लगाने की कई गंभीर आरोप लगाए।
भिण्ड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं