Top News

भोपाल/होशंगाबाद - मध्यप्रदेश सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फ़ेरबदल, कई IAS, IPS हुए इधर से उधर


होशंगाबाद - ( शेख जावेद ) - गृह विभाग ने एडीजी और आईजी स्तर के अफसरों के तबादले किए हैं इसके साथ ही कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। 

जिन जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं उनमें रीवा, मंदसौर, विदिशा, कटनी, निवाड़ी, इंदौर,अलीराजपुर, सीहोर, बड़वानी, होशंगाबाद, रायसेन, उमरिया के अलावा पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर, आईजी उज्जैन, होशंगाबाद, शहडोल,जबलपुर के साथ एडीजी बालाघाट और रीवा भी शामिल हैं।

मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने एक बड़े फेरबदल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 31 अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें 14 जिलाधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा, सरकार ने 11 पुलिस अधीक्षकों सहित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 35 अधिकारियों के तबादले भी किये हैं.

शनिवार देर रात जारी आदेश में मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद, अशोक नगर, सागर, अलीराजपुर, धार, नरसिंहपुर, शहडोल, सीधी, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, बालाघाट और निवाड़ी जिलों के 14 जिलाधिकारियों को बदल दिया है.

वहीं, एक अन्य आदेश में राज्य सरकार ने 11 जिलों- रीवा, कटनी, विदिशा, निवाड़ी, मंदसौर, अलीराजपुर, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, बड़वानी एवं उमरिया के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला कर दिया है. 

श्री गुरुकरण सिंह को होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक बनाया गया है । 


राजगढ़ जिले के विकास के साथ ही कोरोना काल मे सूझ-बूझ से भूमिका निभाने वाले कलेक्टर नीरजकुमार सिंह को प्रदेश के बड़े जिले होशंगाबाद का कलेक्टर बनाया गया है।


इसके अलावा शहडोल, उज्जैन और बालाघाट जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों और रीवा, होशंगाबाद और जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं. आदेश के अनुसार आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रवि कुमार गुप्ता को पवन कुमार जैन के स्थान पर मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण का नया संचालक बनाया गया है । 

जैन अब मध्य प्रदेश होमगार्ड के महानिदेशक होंगे. भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआई) डीसी सागर को जी जनार्दन की जगह पर शहडोल जोन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं