होशंगाबाद - कोविड 19 टीकाकरण अभियान सतत जारी, 2077 नागरिकों ने लगवाया सुरक्षा टीका
होशंगाबाद/12,अक्टूबर,2021/(अजयसिंह राजपूत ) - जिले में कोविड टीकाकरण कार्य सतत जारी है जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन किया जा रहा है।
कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को 62 टीकाकरण केन्द्रों में 18 प्लस आयु के 2077 नागरिकों को कोविड वेक्सीन के डोज लगये गये। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि सोमवार को होशंगाबाद में 250, बाबई में 169, इटारसी में 515, पिपरिया में 206, सोहागपुर में 157, बनखेड़ी में 311, डोलरिया में 101, सुखतवा में 254 और सिवनीमालवा में 114 इस प्रकार कुल 2077 नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण किया जिसमे किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं