भिण्ड - ग्रामों की जनसमस्याओं पर कांग्रेस की आम सभाएं 24 को
भिण्ड - ( हसरत अली ) - भाजपा सरकार के खिलाफ कॉंग्रेसियो का गांवों में हल्ला बोल कार्यक्रम ,अकोड़ा, महरौली, नयागांव,, खैरा- श्याम ग्रामों में पूर्व मंत्री एवं लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह के नेतृत्व में रविवार को जनसमस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से जनसभाएं आयोजित होंगीं।
यंग बिग्रेट सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया उर्फ पिंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभाओ में अघोषित बिजली कटौती, बाढ़ ग्रहस्त किसानों को मुआवज़ा वितरण में हुई धांधली, काले कृषि कानून और डीएपी खाद की कालाबाजारी के विरोध मैंन मुद्दा है ।
जिसको लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ राधेश्याम शर्मा संबोधित करेंगे। ग्राम अकोडा सुबह 10:00 बजे, लहरौली 12:00 बजे, नयागांव दोपहर 2:00 बजे एवं खैरा श्यामपुरा शाम 3:30 बजे आयोजित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं