Top News

होशंगाबाद - समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश


होशंगाबाद/
12,अक्टूबर,2021/ ( अजयसिंह राजपूत ) -  जिले के सभी नगरीय निकायों में प्रभावी रूप से रात्रि कालीन सफाई की जाए। प्रतिदिन अधिकतम 8:00 बजे तक साफ सफाई कार्य पूर्ण हो यह सुनिश्चित करें। सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नियमित भ्रमण कर साफ सफाई कार्यो का जायजा लें। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सीएमओ को अपने-अपने निकाय अंतर्गत पेयजलसाफ सफाईसड़को के रखरखाव एवं स्ट्रीट लाइट आदि आधारभूत कार्यों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

 

ड्यू नागरिकों के टीकाकरण में गति लाएं

कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड टीकाकरण  कार्य की प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा कर सेकंड डोज के ड्यू नागरिकों के टीकाकरण कार्य में गति लाने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले के माध्यम से केंद्रों पर नागरिकों का मोबिलाइजेशन किया जाना सुनिश्चित करें।

 

बंद जांच उपकरणों को शीघ्र चालू कराएं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में सभी जांच उपकरण सुचारू रूप से काम करें। बंद पड़े जांच उपकरणों को शीघ्र सुधार कर चालू कराएं। सुधार कार्य में लेटलतीफी करने वाली एजेंसी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए।

 

नगर को स्वच्छंद घूमने वाले पशुओं से मुक्त बनाएं

कलेक्टर श्री सिंह ने निराश्रित घूमने वाले पशुओं की टैगिंग और पशुपालकों के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा कर सभी सीएमओ एवं पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि अंटैग पशुओं की टैगिंग कर उन्हें गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए। होशंगाबाद नगर को शीघ्र स्वच्छंद घूमने वाले पशुओं से मुक्त बनाएं। उन्होंने उपसंचालक पशु पालन को गौशालाओं के लंबित देयकों का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए।

 

तवा पुल की मरम्मत तेजी से किया जाए

कलेक्टर श्री सिंह ने तवा पुल की मरम्मत की प्रगति की समीक्षा कर संभागीय प्रबंधक एमपीआरडीसी को सख्त निर्देश दिए कि पुल की मरम्मत कार्य में गति लाई जाए। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम एवं संबंधित कार्य एजेंसी द्वारा मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

 

समस्या समाधान पखवाड़ा

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 15 अक्टूबर के बाद जिले में समस्या समाधान पखवाड़ा आयोजित किया जाएगाजिसमें  विभागों के जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगाजो मौके पर जाकर आमजनों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं