Top News

होशंगाबाद - अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी, शराब माफियाओं में मचा हड़कंप


 

 

होशंगाबाद/13,अक्टूबर,2021/-(अजयसिंहराजपूत) -  होशंगाबाद जिले में अवैध शराब के विक्रयपरिवहन एवं संग्रहण के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी अमले द्वारा होशंगाबाद शहर के बंगाली कॉलोनीईदगाह मोहल्ला ,कचरा पट्टी क्षेत्रों में अवैध शराब विक्रय के संदिग्ध स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर 60 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 3200 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 07 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए । 2 प्रकरणों में आरोपी की तलाश जारी है । जप्त मदिरा की कीमत 2 लख 40 हजार रूपए अनुमानित है । महुआ लहन के सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया ।



     कार्यवाही में आबकारी मुख्यआरक्षक रामदत्त शर्मारघुवीर प्रसाद निमोदाआबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगेविकास लोखंडे एवं नगर सैनिक दिनेश गिरीमोहन यादव ,भागवत सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं