Top News

भिण्ड - महिला ने बाइक से नदी में छलांग लगाई, एक युवक ने कूदकर बचाई जान


भिण्ड - ( हसरत अली ) - न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है । खबर आ रही है भिण्ड जिले से जहाँ,


पिता के साथ बाइक पर जा रही महिला कुंवारी नदी में कूदी, एक युवक ने नदी में कूदकर बचाई जान।


जवासा अटेर कुंवारी नदी के पुल पर एक 22 वर्षीय महिला ने नदी में कूंदकर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की ।

दरअस्ल मामला भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के परा जबासा गाँव के पास क्वारी नदी के पुल का है,जहां 22 वर्षीय महिला छिप्रा देवी जो कि अपने पिता बलवीर सिंह के साथ मंदिर गयी थी । तभी वापस अपने गांव रतनुपुरा लौटते वक़्त उसके पिता ने कुंवारी नदी के पुल पर पूजा करने के लिए बाइक रोकी । 

जैसे ही बाइक रुकी तो 22 वर्षीय शादी सुदा महिला ने कुंवारी नदी में छलांग लगा दी, गनीमत रही कि मौके पर स्थानीय जवासा गांव के तैराक युवक रामदास कुशवाहा ने देखा तो तत्काल नदी में कूदकर छिप्रा को बचाया। 

महिला के पिता ने बताया कि छिप्रा की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी और छिप्रा का मानसिक संतुलन खराब चल रहा है, इसी के चलते उसे बाइक से मंदिर ले गए थे और वहीँ से घर वापसी के समय कुंवारी नदी पर पूजन के लिए बाइक रोकी तो छिप्रा ने क्वारी नदी में छलांग लगा दी ।

तभी मौके पर रामदास कुशवाहा ने तत्काल डूबती हमारी बेटी को नदी से बाहर निकाला, जैसी ही लोगों को सूचना मिली कि महिला ने कुंवारी नदी के पुल से छलांग लगाई है तो देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया फिलहाल महिला सुरक्षित है 

न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर के लिए, मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से, हसरत अली की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं