भिण्ड - बे मौसम झमाझम बारिश से, बाजरा और सरसों की फसल में भारी नुकसान
भिंड - ( हसरत अली ) - जिले के किसानों को बेमौसम बरसात ने झकझोर कर रख दिया है जहां किसान पहले से ही बाढ़ की मार झेल रहे अपना सब कुछ खो बैठे हैं जिसमें बाजरे उड़द अरहर जैसी कई फसलों को नहीं वो पाया है। वहीँ किसान अब सरसों की फसल की तैयारी कर रहा तो उसे डीएपी खाद नहीं मिलने से काफी परेशानी आ रही थी।
जैसे तैसे 300 से 400 महंगे दामों में खाद खरीदा भी तो सरसों का बीज भी महंगे दामों में खरीदा क्योंकि पहले से ही खाद नहीं मिल पाने के कारण सरसों की फसल काफी देरी से वोई गई थी और इधर कुदरत की मार ने किसानों को झकझोर दिया ।
रविवार शाम से हो रही लगातार बारिश के साथ तेज़ हवा ने जहां एक और बाजरे की फसल को जमींदोज कर दिया तो वही सरसों की फसल जो किसानों ने काफी लागत के बाद तैयार की थी उस पर बे - मौसम बारिश के पानी ने उस फसल पर पानी फेर दिया, इतना ही नहीं किसानों के खेतों की जो मेड़े थी वह भी बह गई जिससे मिट्टी का कटाव होने से भी किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
कई किसान गरीब हैं जिन्होंने कर्ज लेकर बटाई और छोलकट पर खेती की थी उन्हें भी भारी नुकसान हुआ है अब देखने वाली बात होगी कि शासन-प्रशासन से अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों को क्या आश्वासन मिलता है।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं