Top News

भिण्ड - जमीनी बटवारे को लेकर बेटों ने कर दी दिनदहाड़े पिता की निर्मम हत्या


 

भिंड - ( हसरत अली ) - शहर कोतवाली अंतर्गत गोविंद नगर इलाके में शनिवार लगभग 9 बजे पर जमीनी बंटवारे को लेकर दो बेटों ने मिलकर 74 वर्षीय पिता की गोली मारकर दिनदहाड़े कर दी दरवाजे पर हत्या। घटना के बाद से मोहल्ले में दहशत फैल गई है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपूसे सीएसपी आनंद राय, सिटी कोतवाली टीआई राजकुमार शर्मा मौके पर पहुँच गये है।  पुलिस ने शब उठवा कर डेड हाउस भिजवाया। आरोपियों की तलाश शुरू की

सिटी थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया अतिबल सिंह पुत्र पन्ना लाल यादव ग्राम रमा थाना सुरपुरा निवासी, हाल गोविंद नगर भिंड में उसके ही दो सगे बेटो ने चचेरे भाई को साथ लेकर जमीनी बंटवारे में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। 

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शब को उठवा कर डैड हाउस भिजवाया और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है बताया गया की मृतक अतिबल इसी विवाद के कारण हाल ही में गोविंद नगर में मकान लेकर रहने आये थे।

 इधर पुलिस  ने आरोपी संजय यादव, धर्मवीर यादव  दोनो बेटो के ख़िलाफ़ 302 का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं